लखनऊ,17 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसके लिए विधानसभा व विधान परिषद के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई है। सोमवार को हुई जांच में 20 लोग संक्रमित पाए गए। सभा मंडप में सभी सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक-एक सीट छोड़ कर बैठना होगा। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बगल में बैठने वाले संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना भी अब एक सीट छोड़ कर बैठेंगे। सत्र के दौरान सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।
