रक्षा मंत्रालय ने 14 तेज गश्ती जहाजों के लिए एमडीएल के साथ 1,070 करोड़ रुपये का समझौता किया राष्ट्रीय January 24, 2024January 24, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 24 जनवरी (ए) रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक के लिए 14 तेज गश्ती जहाज (एफपीवी) के अधिग्रहण के उद्देश्य से मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।