नई दिल्ली, 09 अगस्त एएनएस । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार सुबह कहा कि रक्षा मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत पहल को आगे बढ़ाने के लिए अब बड़े कदम उठाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में रक्षा संबंधी निर्माण बढ़ाने के लिए 101 सामग्रियों के आयात पर रोक लगाएगी।