राजस्थानः बसपा ने पार्टी के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को उच्च न्यायालय में चुनौती दी राष्ट्रीय July 29, 2020July 29, 2020Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 29 जुलाई (एएनएस ) बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में पार्टी के छह विधायकों के सत्तारूढ़ कांग्रेस में विलय को चुनौती देते हुए बुधवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की।