रामलीला मंच के पास से हटाये जाने पर दलित दर्शक ने की आत्महत्या, अखिलेश ने साधा निशाना उत्तर प्रदेश लखनऊ October 8, 2024October 8, 2024Asia News ServiceSpread the loveकासगंज/लखनऊ: आठ अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रामलीला मंच के पास से हटाये जाने पर आहत हुए एक दलित दर्शक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।