राहुल को रायबरेली से खड़ा करना केवल विरासत नहीं, जिम्मेदारी है: कांग्रेस राष्ट्रीय May 3, 2024May 3, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: तीन मई (ए) कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उसने बहुत विचार-विमर्श करने के बाद एक रणनीति के तहत राहुल गांधी को रायबरेली से मैदान में उतारने का निर्णय लिया है और यह निर्वाचन क्षेत्र न केवल एक विरासत है बल्कि एक जिम्मेदारी भी है।