नयी दिल्ली, 28 सितंबर (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा इस साल 22 जनवरी को अयोध्या में संपन्न राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ‘नाच गाना’ की टिप्पणी किए जाने पर शनिवार को आड़े हाथ लिया। सत्तारूढ़ दल ने उन्हें ‘अव्वल दर्जे का झूठा करार’ दिया।