नयी दिल्ली: 19 दिसंबर (ए) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया वहीं विपक्षी दलों के सदस्यों ने संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों पर चर्चा करने की मांग उठाई। सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई।एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।
