राहुल ने जनजातीय-बहुल नंदुरबार में जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वेक्षण का वादा किया राष्ट्रीय March 12, 2024March 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 12 मार्च (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो वह जातिगत जनगणना और आर्थिक एवं वित्तीय सर्वेक्षण कराएगी तथा वन अधिकार अधिनियम को भी सशक्त बनायेगी।