रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की बढ़त के साथ 74.28 प्रति डॉलर पर व्यापार November 3, 2020November 3, 2020Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, तीन नवंबर (ए) घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख तथा अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 74.28 प्रति डॉलर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई।