लखनऊ, 24 अगस्त एएनएस। यूपी की राजधानी लखनऊ के डालीबाग इलाके मे सोमवार को सुबह लगभग 10:30 बजे करीब मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को कुछ लोगों ने गोली मार दी और फरार हो गए । घायल अवस्था में धीरेंद्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
माना जा रहा है कि कबीर मठ में शादी की बुकिंग कराने आए लोगों ने उनको गोली मारी है। लोगों ने बताया कि कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को बारात घर बुकिंग के बहाने आए बदमाशों ने गोली मारी है । धीरेंद्र दास सुरक्षित हैं। 2015 में भी बारात घर के इसी प्रशासनिक अधिकारी पर गोली चली थी। जांच में अन्दरूनी मामला निकल कर सामने आया था।