लखीमपुर-खीरी हिंसा: शीर्ष अदालत ने आशीष मिश्रा से कहा, जमानत शर्तों का ‘सख्ती से पालन करें’ राष्ट्रीय October 23, 2024October 23, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 23 अक्टूबर (ए) उच्चतम न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और 2021 में लखीमपुर-खीरी में हुई हिंसा से जुड़े हत्या के एक मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को उन पर लगाई गई जमानत शर्तों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।