लेह: 29 जून (ए) लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास श्योक नदी में शुक्रवार देर रात अचानक आई बाढ़ के कारण टी-72 टैंक पर सवार एक ‘जूनियर कमिशंड ऑफिसर’ (जेसीओ) समेत पांच सैन्यकर्मी डूब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
