शराब पीने के बाद एक युवक की मौत, तीन अन्य की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश बिजनौर
Spread the love

बिजनौर (उप्र): 30 जनवरी (ए)) बिजनौर जिले में शराब पीने के बाद चार युवकों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन अन्य का उपचार जारी है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे थाना नजीबाबाद क्षेत्र में रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित एक दुकान को बंद कर उसकी ऊपरी मंजिल पर नौशाद (35), कामरान, अफसार और चंद्रप्रकाश शराब पी रहे थे।