पटना, 10 नवंबर (ए) बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रूझानों में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन पर बढ़त बनाए हुए है। इसे लेकर जहां भाजपा और जनता दल यूनाईटेड (जद-यू) के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है वहीं राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल दिख रहा है । हालांकि अभी भी उन्हें उम्मीद है कि नतीजे उनके पक्ष में आएंगे।
