श्रीनगर, 17 सितम्बर एएनएस। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन आतंकी के मारे जाने की खबर है। गुरुवार तड़के श्रीनगर के बाटामालू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो जवान घायल हैं। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को भी मार गिराया है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर हैं।
समाचार के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि बाटामालू के फिरदौशाबाद इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने रात करीब 2.30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी गोलीबारी की।