सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के आठ जवान घायल राष्ट्रीय July 16, 2023July 16, 2023Asia News ServiceSpread the loveश्रीनगर, 16 जुलाई (ए) जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक वाहन के रविवार सुबह सड़क से फिसलकर सिंध नाले में गिर जाने से उसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवान घायल हो गए।.