सपा को नयी बुलंदियों पर पहुंचाना ही ‘नेताजी’ के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी : अखिलेश इटावा उत्तर प्रदेश November 22, 2023November 22, 2023Asia News ServiceSpread the loveइटावा (उप्र), 22 नवंबर (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि पार्टी संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के बताये हुए रास्ते पर चलकर सपा को नयी बुलंदियों पर पहुंचाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।.