लखनऊ: 24 दिसंबर (ए) बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में विपक्षी दलों के आंदोलन-प्रदर्शन की घोषणा के बाद उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि अब समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा क्योंकि जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है।
