सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं, उसे सत्ता से हटा देना चाहिए: शरद पवार राष्ट्रीय November 10, 2024November 10, 2024Asia News ServiceSpread the loveछत्रपति संभाजीनगर: 10 नवंबर (ए) राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन को सत्ता से हटा देना चाहिए क्योंकि उसे फसलों की कीमतों में गिरावट के कारण किसानों को होने वाली पीड़ा की कोई चिंता नहीं है।