सिसोदिया ने लिखा उपराज्यपाल को पत्र, एमसीडी में टोल टैक्स ‘घोटाले’ की जांच की मांग की राष्ट्रीय August 10, 2022August 10, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 10 अगस्त (ए) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को उपराज्याल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में हुए 6,000 करोड़ रुपये के कथित टोल टैक्स घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।