सुरक्षित व सुगम सड़कों से राजस्थान की विकास गति को बल मिला: गहलोत राष्ट्रीय July 31, 2023July 31, 2023Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 31 जुलाई (ए) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को 2,422 करोड़ रुपये की लागत से 1,514 गांवों में बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया और कहा कि सुरक्षित व सुगम सड़क मार्ग से राजस्थान की विकास गति को बल मिला है।.