नयी दिल्ली: पांच मई (ए) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के एकीकरण की महत्वाकांक्षी पहल पर पहली बार स्पष्ट टिप्पणियां करते हुए कहा कि सेना में एकीकरण की प्रक्रिया में प्रगति हो रही है और इस पर आम सहमति बन रही है।उन्होंने दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि सशस्त्र बल ‘थिएटराइजेशन’ (एकीकरण) की पहल को लेकर प्रतिबद्ध हैं क्योंकि इससे तीनों सेनाओं की क्षमताओं का एकीकरण होगा और संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित होगा।
