स्मृति ईरानी के मानहानि मुकदमे में कांग्रेस नेताओं को समन राष्ट्रीय July 29, 2022July 29, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 29 जुलाई (ए) दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दायर दीवानी मानहानि मामले में कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को शुक्रवार को समन जारी किया।