हनीट्रैप के मामले में एक महिला गिरफ्तार राष्ट्रीय January 30, 2022January 30, 2022Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 30 जनवरी (ए) राजस्थान के दौसा जिले में हनीट्रैप के मामले में पुलिस ने एक महिला को जयपुर से शनिवार को गिरफ्तार किया। महिला पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को दुष्कर्म के कथित झूठे मामले में फसांने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये की मांग की थी।