गोरखपुर (उप्र) पांच नवंबर (ए) कुशीनगर जिले के खड्डा विधानसभा क्षेत्र के मठिया गांव में दशहरा के मौके पर होने वाली वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता शनिवार को उस वक्त बेहद दिलचस्प हो गयी जब गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन शुक्ला और कुशीनगर के भाजपा सांसद विजय दुबे मैत्रीपूर्ण मुकाबले में अखाड़े में उतर कर जोर आजमाइश करने लगे। हालांकि यह मुकाबला बराबरी पर छूटा।.