संभल (उप्र): पांच अक्टूबर (ए) बदायूं से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आदित्य यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वर्ष 2027 के उप्र विधानसभा चुनाव को हिन्दू बनाम मुस्लिम बनाकर और समाज को सांप्रदायिक तथा जातिगत आधार पर विभाजित करके जीत हासिल करने की फिराक में है।
यादव ने संभल जिले के गुन्नौर इलाके में ‘पीडीए यात्रा’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि वर्ष 2027 का चुनाव हिंदू-मुस्लिम का मुकाबला बन जाये।’’