Spread the love
आजमगढ़,07 अगस्त (एएनएस )। यूपी के आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के मसूरियापुर गांव में मिट्टी का एक कच्चा मकान ढहने से पति और पत्नी की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात झिनकराम (55) और उनकी पत्नी कलावती देवी (51) घर मे सोये हुए थे। रात करीब दो बजे उनका कच्चा मकान ढह गया और उसके मलबे में पति और पत्नी दोनों दब गये।
पुलिस ने बताया कि आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे को हटा कर उन्हें बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर सुबह पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजन को मुआवजा देने का आश्वासन दिया।