नयी दिल्ली: 10 सितंबर (ए) वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के पास चुनावों में भाजपा को हराने की क्षमता है, बशर्ते वह एकजुट होकर आपस में प्रभावी ढंग से समन्वय करे और देश में लोकतंत्र के ‘‘तेजी से हो रहे पतन’’ को रोकने में भूमिका अदा करे।
उन्होंने मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार और लेखक प्रेम शंकर झा की नवीनतम पुस्तक, ‘द डिसमेंटलिंग ऑफ़ इंडियाज डेमोक्रेसी 1947 टू 2025’ के विमोचन के अवसर पर यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2014, 2019 और 2024 में हुए पिछले तीन आम चुनावों में डाले गए कुल मतों का केवल ‘‘एक-तिहाई’’ ही प्राप्त हुआ है।