कांग्रेस विधायक पर हमले से बवाल, भीड़ ने फूंक दी दुकान, BJP पर लगे आरोप

राष्ट्रीय
Spread the love

नवसारी,09 अक्टूबर (ए)। गुजरात में शनिवार देर शाम कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल पर नवसारी जिले के खेरगाम शहर में ‘अज्ञात व्यक्तियों’ के एक समूह ने हमला किया। पटेल ने तापी नर्मदा नदी-जोड़ने परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। पटेल ने आरोप लगाया कि करीब 40 से 50 व्यक्तियों के समूह का नेतृत्व नवसारी जिला पंचायत अध्यक्ष भीखूभाई अहीर कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ की। हमले के बाद, दक्षिण गुजरात के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग खेरगाम में वांसदा विधायक के समर्थन में इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता पर हमला ऐसे समय पर हुआ है जब वे 10-20 अक्टूबर तक संघर्ष रैली करने वाले हैं। जिसमें वे नवसारी के उनाई से वडोदरा जिले के दभोई तालुका के धोलर गांव तक आदिवासी इलाकों को कवर करेंगे।हमले को लेकर कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल ने कहा, ‘जब तक जिला पंचायत प्रमुख और उनके गुंडे पकड़े नहीं जाते, हम यहां विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। 14 जिलों के राजमार्ग तब तक आदिवासियों द्वारा अवरुद्ध किए जाएंगे। बीजेपी सरकार के शासन में जो भी आवाज उठाता है उसे पीटा और जेल भेजा जाता है।’