ईरान ने जासूसी के आरोपी समेत दो लोगों को फांसी दी

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

दुबई: छह अगस्त (एपी) ईरान ने बुधवार को अलग-अलग मामलों में दो लोगों को फांसी दी। इनमें से एक पर इजराइल के लिए जासूसी करने और दूसरे पर आतंकवाद समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सदस्य होने का आरोप था। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

समाचार वेबसाइट ‘मिजानऑनलाइन’ की खबर में कथित जासूस की पहचान रूजबेह वादी के रूप में की गई है, जिस पर इजराइल की खुफिया सेवा ‘मोसाद’ को विशिष्ट जानकारी देने का आरोप था