लखनऊ, 04अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख के पार चले गए हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 2983 नए मालमे सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 1 लाख 310 हो गई है।
उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से 57 हजार 271 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 41 हजार 222 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ मरीज होम आइसोलेशन में भी हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना की चपेट में आकर राज्य में कुल 1817 लोगों की अबतक मौत हुई है।