मुंबई, नौ नवंबर (ए) महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने मंगलवार को अपने 376 कर्मचारियों को हड़ताल में भाग लेने के लिए निलंबित कर दिया। इस बीच, एमएसआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल आज 13वें दिन में प्रवेश कर गयी । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।