कबाड़ माफिया रवि काना और उसका साथी भगोड़ा घोषित उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर February 3, 2024February 3, 2024Asia News ServiceSpread the loveनोएडा(उप्र): तीन फरवरी(ए) गौतमबुद्ध नगर जिले स्थित एक मॉल की पार्किंग में युवती से कथित सामूहिक दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी व कबाड़ माफिया रवि काना और उसके साथ महकी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।