कर्नाटक के पूर्व विधायक का निधन

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरु, 19 अगस्त (ए) चामराजनगर विधानसभा के पूर्व विधायक सी गुरुस्वामी का कोविड-19 के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मैसूरु के एक अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुस्वामी (68) को कोरोना वायरस संक्रमण होने के बाद पांच अगस्त को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

गुरुस्वामी पेशे से वकील थे और जनता दल में शामिल होकर उन्होंने राजनीति में पदार्पण किया था तथा बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे।