किसान आंदोलन : गृह मंत्री अमित शाह से 13 किसान नेताओं की बातचीत जारी

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 08 दिसम्बर एएनएस। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा आज आयोजित भारत बंद के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बुलावे पर 13 किसान नेताओं के साथ बैठक जारी है। किसानों ने कानून के खिलाफ आज यानी मंगलवार (8 दिसंबर) को एक दिन के लिए ‘भारत बंद’ का ऐलान किया था। पूरे देश में आज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक ‘भारत बंद’ बुलाया गया। इसका असर पूरे देशभर के अलग-अलग हिस्सों पर पड़ा। बिहार,यूपी से लेकर ओडिशा और महाराष्ट्र में ट्रेनें रोकी गईं हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी चक्का जाम शुरू हो गया है। किसानों के इस भारत बंद को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सपा समेत देश की 18 राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया। केंद्र सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, मगर अब तक कोई हल नहीं निकल सका है। इधर आम आमदी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर लिया है, मगर पुलिस ने इस आरोप का खंडन किया है। इस बीच

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आर्य समाज ने हवन किया।

एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “हम हवन इसलिए कर रहें क्योंकि कल जो बैठक होने वाली है उसमें सरकार किसान के पक्ष में फैसला दें और अपने काले कानूनों को वापस लें।”