केरल में कोरोना वायरस के 3471 नए मामले राष्ट्रीय December 17, 2021December 17, 2021Asia News ServiceSpread the loveतिरुवनंतपुरम, 17 दिसंबर (ए) केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3471 नए मरीज मिले हैं तथा 22 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल मामले 51,99,468 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 44,189 पहुंच गई है।