कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा : मोदी

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,11अगस्त एएनएस । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और कहा कि इस लड़ाई में देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगर सभी मिलकर इन राज्यों में कोरोना को हराने में सफल हो जाते हैं तो देश भी जीत जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी बताया कि दिल्ली में किस तरह जीत मिली है और दूसरे राज्यों में कैसे 72 घंटे वाला टारगेट कारगर हो सकता है।
पीएम मोदी ने कहा, ”विशेषज्ञ अब ये कह रहे हैं कि अगर हम शुरुआत के 72 घंटों में ही कोविड-19 मामलों की पहचान कर लें, तो ये संक्रमण काफी हद तक धीमा हो जाता है। हमारा अब तक का अनुभव कहता है कि रोकथाम, संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाना और निगरानी कोविड-19 के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार हैं।”
यूपी, हरियाणा के कुछ जिले और दिल्ली में एक ऐसा कालखंड आया कि बड़ी चिंता का विषय बन गया। सरकार ने भी दिल्ली में ऐसी घोषणा की कि लग रहा था कि बड़ा संकट आएगा। फिर मैंने एक रिव्यू मीटिंग की और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एक टीम बनाई और नया अप्रोच बनाया। बहुत बड़ी मात्रा में हम जो चाहते थे वह परिणाम ला पाए। मैं समझता हूं कि कितना ही बड़ा चित्र दिखता हो लेकिन हम सिस्टैमैटिक रूप से बढ़ते हैं तो चीजों को हम हफ्ते 10 दिन में अपनी तरफ मोड़ सकते हैं। मुख्य बिंदु यही है कि कंटेमेंट जोन को पूरी तरह अलग कर देना, जरूरी हो तो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाना। 100 फीसदी स्क्रीनिंग करना। रिक्शा, ऑटो चालक और घरों में काम करने वाले लोग और अन्य हाई रिस्क वाले लोगों की स्क्रीनिंग पूरी कर लेनी चाहिए। आज इन प्रयासों का परिणाम हमारे सामने है।