पटना: 24 अगस्त (ए) बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में शनिवार को गंडक नदी में एक नाव पलट गयी जिससे इस घटना के बाद उसमें सवार छह लोगों को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि मोटर नौका पलटने की यह घटना बागहा में चंद्रपुर गांव में हुई।पश्चिमी चंपारण के जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार राय ने ‘ कहा, “दुर्घटना सुबह के समय हुई। प्रशासन को नाव पलटने की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया और सभी छह लोगों को बचा लिया गया।”इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पटना के निकट गंगा नदी में गिरने के बाद तेज बहाव में बहे एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की तलाश के लिए अभियान जारी है।
अधिकारी ने कहा कि यह घटना नासरीगंज घाट पर हुई, जहां अविनाश कुमार छोटा कासिमचक इलाके में अपने स्कूल जाने के लिए नाव से गए थे।
पुलिस ने बताया कि नाव चलाते समय उनका पैर फिसला और वह नदी में गिर गए, जो बरसात के मौसम में उफान पर रहती है।
पटना जिले के फतुहा ब्लॉक के रहने वाले शिक्षक का पता लगाने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों को तैनात किया गया है।