इंसानों का जानवरों से प्रेम होना स्वाभाविक है लेकिन क्या आपको पता है एक ऐसी भी महिला थी जिसका डॉल्फिन मछली के साथ यौन संबंध था। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला से संबंध खत्म होने के बाद उस डॉल्फिन ने आत्महत्या कर ली थी।
यह घटना 1960 के दशक की शुरुआत की है जहां मार्गरेट होवे लोवेट नाम की युवा महिला डॉल्फ़िन के साथ संवाद करने के लिए नासा द्वारा वित्त पोषित परियोजना का हिस्सा बनी थी।
इस योजना को लेकर विचार यह था कि डॉल्फ़िन के पास कितना दिमाग है और वो मनुष्यों से कितना ज्यादा है इसका पता लगाया जाए। वैज्ञानिकों का मानना था कि बुद्धिमान प्रजातियां एक-दूसरे से कैसे “बात” करती हैं यह जानकर लोगों के साथ जानवरों के संवाद करने की तकनीक को विकसित कर सकते हैं।