जयपुर, 14 अगस्त (एएनएस ) राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया।
सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए धारीवाल के कहा कि केंद्र की सरकार के इशारों पर मध्य प्रदेश व गोवा में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया है।
धारीवाल ने कहहा कि धन बल व सत्ता बल से सरकारें गिराने का यह षडयंत्र राजस्थान में कामयाब नहीं हो सका।
सदन में इस प्रस्ताव पर बहस हो रही है।