ऑक्सीजन आपूर्ति में आई खराबी, सरकारी अस्पताल में 8 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


हैदराबाद,23 जुलाई (ए)। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर शहर के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण आठ मरीजों की मौत होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी के लिए अस्पताल अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

आरोपों का जवाब देते हुए अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई। उन्होंने मौत का कारण बीमारी बताया है। उन्होंने दावा किया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति की कोई कमी नहीं है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, आठ मरीजों में से छह को अस्पताल के मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (एमआईसीयू) वार्ड में भर्ती कराया गया था। अस्पताल अधीक्षक ने गहन जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में मौतों और ऑक्सीजन की कमी के बीच किसी भी संबंध से इनकार किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में मरीजों की मौत का कारण कुछ और बताया है।