गेम खेलने के दौरान बने दोस्त से मिलने के लिए घर से भागी लड़िकयों को पुलिस ने ढूंढा राष्ट्रीय February 4, 2025February 4, 2025Asia News ServiceSpread the loveदेहरादून: चार फरवरी (ए) ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलने के दौरान बने मित्र से मिलने के लिए घर से भागीं दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने पंजाब जिले के विकासनगर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।