गोपेश्वर, 28 जुलाई । उत्तराखंड के चमोली जिले की घाट तहसील में मंगलवार तड़के भारी वर्षा के कारण बरसाती नाले में आयी बाढ़ से एक मकान ध्वस्त हो गया जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गयी तथा एक बालिका घायल हो गयी ।
चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि घटना पडेर गांव की तिम्रो बस्ती में तडके करीब तीन बजे हुई, जहां भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ में मकान ध्वस्त हो गया और उसके मलबे में दबकर रघुवीर सिंह की पत्नी देवेश्वरी देवी की मृत्यु हो गई ।
घटना में 12 साल की बालिका घायल हो गयी जिसे घाट के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं।
चमोली जिले में रुक- रुक कर लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई मार्ग मलबा से बाधित हो गए हैं ।