रायपुर,03 अगस्त एएनएस । छत्तीसगढ़ में रविवार को कांग्रेस के एक विधायक समेत 181 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमितों की कुल संख्या 9,608 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 58 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में रविवार को 381 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। कांग्रेस विधायक और भिलाई नगर निगम के मेयर देवेंद्र यादव (29) ने ट्वीट किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 6,991 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है और 2,559 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।