जीप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर, दो युवकों की मौत उत्तर प्रदेश बहराइच June 2, 2023June 2, 2023Asia News ServiceSpread the loveबहराइच (उप्र) दो जून (ए) बहराइच जिले के नानपारा-रुपईडीहा राजमार्ग पर एक गांव के पास एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।.