जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 31 जुलाई (एएनएस) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के क्रम में शुक्रवार को कोविड-19 के कुल 43 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 1942 हो गई है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी तक कुल 1942 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 1004 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जौनपुर में कोरोना से संक्रमित एवं उपचार के दौरान अब तक 30लोगों की मौत हो गई है।