मुख्तार अंसारी गैंग के करीबियों के 10 और शस्त्र लाइसेंस निलंबित

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,04 अक्टुबर(एएनएस) । अपराधियों पर कस रहे शिकंजे के क्रम में मुख्तार अंसारी गैंग आई एस-191 के करीबियों
के दस और शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी के गत तीन अक्टूबर के आदेश के क्रम में निलम्बित किया गया है। निलम्बित शस्त्र लाइसेंसों में छह पिस्टल,तीन रायफल तथा एक एसबीबीएल गन शामिल हैं।
निलम्बित होने वाले शस्त्र लाइसेंसों में मो0 आजम सिद्दीकी पुत्र प्यारे अली निवासी बरबरहना, थाना कोतवाली सदर एवं उनके परिवारीजनों के शस्त्र लाइसेंस हैं। जिसमें मो0 आजम सिद्दीकी की पिस्टल,मोहसिन सिद्दीकी पुत्र मो0 आजम सिद्दीकी की रायफल,मो0 शादाब सिद्दीकी पुत्र डा0 मो0 आजम सिद्दीकी की एक रायफल व एक पिस्टल,
साकिब सिद्दीकी पुत्र मो0 आजम सिद्दीकी की एक पिस्टल व एक एसबीबीएल गन, निगार बेगम पत्नी मो0 आजम सिद्दीकी की एक पिस्टल,कैसर जहाँ पत्नी मो0 साजिद की एक पिस्टल तथा मो0 साजिद पुत्र प्यारे मुहम्मद प्यारे अली की एक पिस्टल व एक रायफल शामिल हैं।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा निलम्बित किये गए शस्त्रों व उनके लाइसेंसों को नियमानुसार थाने में दाखिल कराया गया है ।