चेन्नई, सात अप्रैल (ए) तमिलनाडु सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के निलंबित अधिकारी बलवीर सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हिरासत में प्रताड़ना के आरोपों की विस्तृत जांच का जिम्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी पी अमुधा को सौंपा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।.
