बांदा, 20 अगस्त (एएनएस )। यूपी के बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के दतौरा गांव के मोड़ के पास बृहस्पतिवार दोपहर में यात्रियों से भरा एक तिपहिया वाहन (ऑटो) सड़क किनारे खाईं में पलट गया जिससे उसमें सवार छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने बताया कि ‘‘बृहस्पतिवार दोपहर में यात्रियों से भरा एक तिपहिया वाहन (ऑटो) कमासिन रोड़ में दतौरा गांव के मोड़ के पास अचानक सड़क किनारे गहरी खाईं में पलट गया, जिससे उसमें सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।’’
उन्होंने बताया कि ‘‘सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बबेरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती करवाया। घायलों में तीन की हालत चिंताजनक है।”
एसएचओ ने बताया कि “दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी गयी है।”